बाढ़ पीड़ितो के सहयोग हेतु आगे आये शा उ मा विद्यालय रेल्वे कॉलोनी जगदलपुर के शिक्षक एवं विद्यार्थी

बाढ़ पीड़ितो के सहयोग हेतु आगे आये शा उ मा विद्यालय रेल्वे कॉलोनी जगदलपुर के शिक्षक एवं विद्यार्थी..

लोहंडीगुड़ा/बस्तर। लोहंडीगुड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत मांदर मे आये भयानक बाढ़ से पीड़ित लोगो की सेवा एवं सहयोग हेतु शा उ मा विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों ने भी हाँथ बढ़ाया और बाढ़ पीडितो के लिए राशन एवं पड़ने वालों बच्चों के लिए शिक्षा से जुडी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था किया।

विद्यालय के शिक्षक एवं ओजस युवा क्लब प्रभारी विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया की बाढ़ पीड़ित लोगों एवं विद्यार्थियों के लिए

विद्यालय के प्रचार्य श्री श्रीलाल वर्मा जी के मार्गदर्शन मे विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चों ने अपने स्तर पर स्वेक्षा से सहयोग करने हेतु हाँथ बढ़ाया एवं जरूरत के सामान कों बाढ़ पीड़ित राहत शिवर मे पहुंचाया गया।

वहीं ग्राम मांदर मे आये भयानक बाढ़ से पीड़ित लोगो प्रभावित परिवारों से जीतना जल्दी हो सके चिंता व निराशा से निकलने कि अपील की एवं कहा की विपरित परिस्थिति में भी जिवन की उम्मीद बरकरार रखें,उन्होने ईश्वर से प्रभावित परिवार के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा की,पुनः परम्परागत कार्य की शुरुआत नये सिरे से करने का प्रयत्न करें। पूरा बस्तर आपके साथ हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।