Cg24News-R :- दुर्ग जिले के नगर निगम रिसाली वार्ड 34 नेवई में निवासरत अश्विनी माण्डले का परिवार रहता है जिन्हें चार माह पूर्व पता चला कि उसे दूसरे स्टेज का गुदा कैंसर हो गया है जिसे सुनते ही परिवार में अशांति छा गई। अश्विनी माण्डले मजदूरी का काम करता है बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण कर पाता है ऊपर से कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के इलाज की समस्या सामने आन पड़ी जैसे तैसे अश्विनी अपना इलाज चालू किया लेकिन परिवार के राशन पानी की समस्या सामने आ गई। इसी बीच अश्विनी माण्डले को जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी के द्वारा पूरे भारत वर्ष में चलाए गए अन्नपूर्णा मुहिम की जानकारी यू ट्यूब ” अन्नपूर्णा मुहिम चैनल ” को देखकर हुई। तब दिए गए नंबर में संपर्क कर संत जी से मदद के लिए प्रार्थना की तब संत रामपाल महाराज जी ने इस परिवार का हाथ थामा और इस परिवार की मदद करने का आदेश अपने शिष्यों को दिया। अपने सतगुरु देव जी का आदेश पाकर उनके शिष्य इस परिवार से संपर्क किया फिर सर्वे कर दिनांक 26/10/2025 को एक माह का राशन सामान का कीट जिसने चावल, आटा, शक्कर, मसाले, अलग अलग प्रकार की दालें, आचार जैसे जरूरत का सामान के साथ गैस सिलेंडर भराकर दिया गया, बच्चे के लिए स्कूल जूता, कॉपी, पेन, स्कूल बैग जैसे सामान दिया गया। साथ ही कैंसर का इलाज कराने का आश्वाशन भी अश्विनी माण्डले को दिया गया। शिष्यों ने यह भी बताया यह मदद तब – तक जारी रहेगी जब – तक परिवार का मुखिया पूरी तरह से स्वस्थ और कमाने लायक नहीं हो जाता। इस अवसर पर रिसाली नगर निगम वार्ड 34 नेवई के पूर्व पार्षद भूपेंद्र बेलचंदन जी ने जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी के इस अन्नपूर्णा मुहिम की जमकर तारीफ की और यह कार्य तो भगवान ही कर सकते है और संत जी इस धरती पर भगवान स्वरूप ही है। इस अन्नपूर्णा मुहिम सेवा में संत रामपाल महाराज जी के शिष्य खेमेंद्र साहू, राम नरेश महतो, सेवक देवांगन, देव सिंह, मुकेश सिन्हा एवं अन्य शिष्य मौजूद थे।