प्रेरक स्वयं सेवी संस्था के तत्वधान में राज्य स्तरीय बीजोत्सव का किया गया आयोजन

गरियाबंद : 16 दिसंबर 2022 को प्रेरक स्वं सेवी संस्था गरियाबंद (छ.ग.)के तत्वावधान मे आयोजक श्री धान्या जैविक उत्पादक किसान संघ गरियाबंद(छ.ग.) व महिला स्व सहायता महासंघ गरियाबंद (छ.ग.) द्वारा सवीसएड पुणे इंडिया के सहयोग से संस्था प्रमुख श्री रामगुलाल सिन्हा के मार्गदर्शन से राज्य स्तरीय बीज महोत्सव कार्यक्रम स्थान सामुदायिक भवन जनपद पंचायत गरियाबंद मे आयोजित किया गया है , जिसमें आज विलुप्त हो रहे हमारे देशी पारम्परिक बीजों को संरक्षित करने, उपयोगिता बढ़ाने व आत्मनिर्भर स्वावलंबी खेती के लिए लोगों को सभा के माध्यम से चर्चा किया गया ।

इस कार्यक्रम मे विभिन्न जिलों से जैसे दुर्ग,रायपुर, धमतरी,बालोद, राजनांदगांव,व गरियाबंद के बीज संरक्षक किसान पारम्परिक देशी बीजों का स्टाल लगाए थे एवं उत्कृष्ट 30 महिला एवं पुरुष किसानो को श्री फल,साल,मुमेन्टो से सम्मानित किया गया ,बीज महोत्सव मे विभिन्न क्षेत्रों के देशी पारम्परिक बीजों (धान,लघु धान्य) के साथ साथ गैर कृषि खाद्य सामाग्री ( कंद, मूल) का प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें मुख्य अतिथि श्री मति स्मृति नीरज ठाकुर माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद (छ.ग.)

विशिष्ट अतिथि -श्री रोहित साहु माननीय सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद (छ.ग.)श्री चन्द्रशेखर साहू माननीय सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद (छ.ग.) श्री मति लोकेश्वरी नेताम माननीय सभापति कृषि जिला पंचायत गरियाबंद (छ.ग.) श्री फिरतुराम कंवर माननीय कृषि स्थाई सदस्य जनपद पंचायत गरियाबंद , श्री प्रवीण यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद ( छ.ग.) श्री एस के भोई माननीय उपसंचालक कृषि गरियाबंद सामिल हुए इस कार्यक्रम मे संस्था कार्यकर्ता श्री श्रीपति दीवान परियोजना समन्वयक ,श्री रोहिदास यादव,भुपेशवरी यादव रामेश्वर कपिल जागेश्वर मरकाम, कलस्टर आजीविका फेसीलीटेटर , राहुल खत्री,कोमल साहु लिलेश मरकाम, दिनेश साहू, महेंद्र परस , पुर्णिमा,तिलोत्मा, श्याम बाई, हेमलता,व गिरेश्वर का योगदान रहा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।