दुर्ग-रानीतराई : स्वामी परमानंद मेमोरियल हाईस्कूल औंसर(रानीतराई) में 28 एवं 29 नवंबर को द्विवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, बाल मेला एवं विज्ञान मेला का आयोजन विधालय स्तर पर किया गया था। जिसमें एस.पी.एम.हाईस्कूल औंसर (रानीतराई),एस.पी.एम.स्कूल असोगा , एस.पी.एम.स्कूल कौही एवं ठाकुर पुखराज सिंह मेमोरियल स्कूल निपानी के छात्र-छात्राएँ भाग लिये और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किये।
कार्यक्रम का उद्द्घाटन गांव के सरपंच श्री तेज बहादुर एवं उपसरपंच श्री संजय यादव तथा डेरहा वर्मा,ठाकुर राम सोनवानी ,पुनाराम चंद्राकर के अतिथ्य में किया गया बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़,र्स्स्सी दौड़ ,जलेबी दौड़ ,आलु दौड़ ,सुरुली कुर्सी, गोली चम्मच,सुईधागा,मटका फोड़, गोला फेंक …आदि खेलों का आयोजन किया गया। कबड्डी में HS एवं PS स्तर पर प्रथम स्थान रानीतराई ब्रांच एवं निपानी ब्रांच ने हासिल किया।

इसी प्रकार से विज्ञान मेला में प्रथम स्थान फायर प्रोटेक्शन (नुमेश शर्मा) तथा पानी टंकी ओवर फ्लो अलार्म (छ्त्रपाल जोशी), द्वितीय स्थान हुंमन बॉडी सिस्टम(खुशी साहू)तथा सौर उर्जा से बिजली उत्पादन(याना यादव) ने हांसिल किया विज्ञान मेला में अनेक मॉडल बनाकर प्रस्तूत किया गया जिसमें,सौर मंडल,जल वाष्पीकरण,आलू से बिजली उत्पादन…… आदि इसी प्रकार से बाल मेला में अनेक व्यंजन सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया बच्चों ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता , बाल मेला एवं विज्ञान मेला का खूब आनंद उठाया विधालय के प्राचार्य श्री एन. के. मेश्राम ने बताया कि इस कार्यकम में समस्त ब्रांच के शिक्षक-शिक्षिकाओं का भरपुर सहयोग रहा ।
