एक्सेस टू जस्टिस `न्याय तक पहुंच, : बाल विवाह रोकथाम के लिये विशेष अभियान

गरियाबंद। समर्पित संस्था द्वारा चलाये जा रहे एक्सेस टू जस्टिस ” न्याय तक पहुंच,, कार्यक्रम के तहत जिले में बाल विवाह के रोकथाम के लिये एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान में धर्म गुरुओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाया जा रहा है।

गरियाबंद में समर्पित संस्था का जागरूकता अभियान

इस अभियान को लेकर समर्पित संस्था के निदेशक डॉक्टर संदीप शर्मा ने बताया कि धर्म गुरुओं का सहयोग इस अभियान में अभूतपूर्व और प्रेरणादायक रहा है, और हम इसके सकारात्मक परिणाम की पूरी आशा कर रहे हैं।

“न्याय तक पहुंच, जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत, राजीव लोचन मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च व मस्जिद में जाकर धर्म गुरुओं के साथ मिलकर जागरूकता सम्बन्धी चर्चा की गई एवं उनसे आग्रह किया गया कि अपने-अपने मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा व चर्च में बाल विवाह न होने दे, ताकि गरियाबंद जिले को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके।

आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिये निशुल्क टोल फ्री नंबर 18 00 1027 222 में जानकारी देकर मदद कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला समन्वयक रमा जावलकर, सोशल वर्कर नंदनी साहू, वंदना दीवान, नंद कुमार सहित एक्सेस टू जस्टिस न्याय तक पहुंच टीम का सराहनीय योगदान रहा।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।