कुम्हारी: कोसल हायर सेकंडरी स्कूल कपसदा के बच्चों का परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन

-कोसल हायर सेकंडरी स्कूल कपसदा के बच्चों का परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन
-12वीं में सौम्य साहू 89.2% एवं 10वीं में फाल्गुनी मंडारे 93 प्रतिशत अंक हासिल कर बढ़ाया गौरव।

कुम्हारी (राकेश सोनकर) : कोसल हायर सेकंडरी स्कूल कपसदा ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ठ परीक्षा परिणामों से क्षेत्र में शैक्षणिक श्रेष्ठता का मिसाल कायम किया है। यहां के बच्चों ने कड़ी मेहनत कर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10वीं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये आस-पास के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में परचम लहराया है बता दे कि कोसल हायर सेकंडरी स्कूल कपसदा के परीक्षा परिणामों में कक्षा 12वीं की उत्तीर्ण प्रतिशत 93 प्रतिशत रहा वहीं कक्षा 10वीं में कुल 91 प्रतिशत बच्चें सफल रहे।

वही कक्षा 12वीं में गणित संकाय की सौम्या साहू ने 89.2% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान लेकर माता-पिता का नाम गौरांवित किया है वहीं गणित संकाय की विभा वर्मा 85.4% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कृषि संकाय से गरिमा साहू ने 84% अंकों से साथ विद्यालय में तृतीय स्थान पर अपना स्थान बनाया है। विद्यालय में कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 91 प्रतिशत बच्चों ने उत्तीर्ण हासिल कर विद्यालय का मान एक बार फिर बढ़ाया है।

फाल्गुनी मंडारे ने विद्यालय में सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए दसवीं में 93% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं रश्मि सेन 91% के साथ द्वितीय स्थान एवं खुशबू वर्मा 84.17% अंकों से साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित स्कूल के प्राचार्य बताते है कि हर वर्ष उत्कृष्टता की मिसाल बन रहे कोसल स्कूल पिछले कई वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय परिणाम दे रहा है। चाहे 10वीं हो या 12वीं, कोसल स्कूल के छात्र हर वर्ष जिले में अपनी योग्यता और परिश्रम से श्रेष्ठता का प्रमाण देते आए हैं।

वहीं बच्चों को और अत्यधिक मेहनत करने एवं बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगातार मोटिवेशनल स्पीच के साथ विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रोसाहन व उपहारों की घोषणा भी किये जाते है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह उपहार छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त करने और आगे की पढ़ाई में सहयोग देने के उद्देश्य से दिए जाते है। विद्यालय के संचालक मंडल, प्राचार्य और शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । वहीं कोसल हायर सेकंडरी स्कूल कपसदा ने इस वर्ष से विद्यालय में फ्री ड्यूज बाल क्रिकेट कोचिंग की शुरूवात भी की है जिससे खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर है।

 

सौम्य साहू एवं फाल्गुनी मंडारे ने बढ़ाया गौरव, कोसल हायर सेकंडरी स्कूल कपसदा का रहा उत्कृष्ठ परिणाम

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।