बस्तर में हो रही धुआँधार बारिश

रायपुर : बस्तर में जमकर बारिश हो रही है। वहीं 7 जिले बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा, मुंगेली के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ जबरदस्त बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, 19 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। 2 दिनो के पश्चात पारा 2 डिग्री तक गिर सकता है। जिसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से रविवार के दिन बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में धुआँधार बारिश हुई। कोंडागांव में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। कई घरों के तो छप्पर भी उड़ गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया। रविवार के दिन का तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक था।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।