सरपंच हुकुमचंद निषाद की सक्रियता से, SIR प्रक्रिया में बेलौदी ग्राम पंचायत अव्वल, समय से पहलेशत प्रतिशत सत्यापन पूर्ण

* सरपंच हुकुमचंद निषाद के अथक प्रयास से SIR प्रक्रिया में बेलौदी ग्राम पंचायत अव्वल, समय से पहले शत-प्रतिशत सत्यापन पूरा…
* मतदाता सत्यापन में बेलौदी ने रचा रिकॉर्ड, ब्लॉक में अव्वल : टीमवर्क और पारदर्शिता की मिसाल…      बेलौदी/पाटन : ग्राम पंचायत बेलौदी में मतदाता सत्यापन एवं पुनरीक्षण (SIR) कार्य को निर्धारित समय से पूर्व शत-प्रतिशत पूरा कर लेने पर पंचायत को ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि पंचायत प्रतिनिधियों, बीएलओ एवं स्थानीय कर्मियों के समन्वित प्रयासों का परिणाम बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, सरपंच हुकुमचंद निषाद ने SIR प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से संचालित किए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत में नियमित मुनादी कराकर ग्रामीणों को मतदाता सत्यापन की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया तथा बीएलओ से लगातार संपर्क में रहते हुए यह सुनिश्चित किया कि किसी वास्तविक मतदाता का नाम त्रुटिवश न हटे।

बीएलओ कल्पना वर्मा के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केवरा वर्मा, सुनीता वर्मा, अमीना साहू, केशरी यादव, ओमप्रकाश वर्मा और सत्यभामा साहू ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की जानकारी संकलित की और आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया।

निर्धारित समय सीमा से पहले SIR प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सरपंच हुकुमचंद निषाद ने सभी सहयोगी कर्मचारियों और ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया। पंचायत द्वारा समय पर और सटीक कार्य पूर्ण करने पर ग्रामीणों ने भी टीम के प्रयासों की सराहना की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।