श्री राम सेना 6 अप्रैल को निकालेगी “श्री रामनवमी विशाल शोभायात्रा”

*श्री रामजी की सेना पाटन” की बैठक संपन्न 6 अप्रैल को “श्री रामनवमी विशाल शोभायात्रा” निकाली जायेगी*

पाटन : विगत दिनों “श्री रामजी की सेना पाटन” का द्वितीय बैठक “मां शीतला मंदिर प्रांगण”, पुराना बाजार पाटन में संपन्न हुआ ,जिसमें प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वसम्मति से विशाल शोभायात्रा एवं महाप्रसादी भंडारे का आयोजन श्रीराम जी की सेना पाटन के द्वारा किया जायेगा, बैठक में विशेष रूप से यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही पाटन नगर के सभी वार्ड चौक चौराहों को तोरण भगवा ध्वज से सजाया जायेगा…एवं सभी पाटन विधानसभा के श्रीरामभक्तो को इस शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से होरीलाल देवांगन जी,प्रमोद मिश्रा जी, हर्ष भाले,त्रिलोक भाले, कुणाल शर्मा,नितेश तिवारी ,वेद प्रकाश वर्मा, अमित कुमार,अविनाश शर्मा, नारायण पटेल, मिलन देवांगन,चिरंजीव देवांगन,जेपी देवांगन,आयुष देवांगन, आदित्य सावर्णी, मिलन देवांगन,पुलक बिजौरा,राहुल राघव, तोमेंद्र जी , प्रशांत बंछोर, अभिषेक तिवारी, सागर सोनी,नागेंद्र वर्मा , जय प्रकाश देवांगन ,विजय वर्मा आदि शामिल थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।