*➡️ साथियों ने दी हार्दिक शुभकामनाएँ*
*राजनांदगांव।*
संस्कारधानी राजनांदगांव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पार्षद अशोक फडनवीस का जन्मदिन सोमवार को शानदार, सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। नगर के सामाजिक व राजनीतिक सक्रिय सदस्यों ने हँसमुख और व्यवहार-कुशल व्यक्तित्व वाले फडनवीस को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
शहर के लोकप्रिय, निडर एवं जनसमस्याओं को निर्भीकता से उठाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व पार्षद अशोक फडनवीस का जन्मदिन मॉर्निंग व इवनिंग ग्रुप के मिलनसार सदस्यों तथा वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित साथियों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लेते हुए फडनवीस के लंबे, स्वस्थ और उज्ज्वल राजनीतिक जीवन की मंगलकामनाएँ कीं। इस अवसर पर कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, हरिनारायण धकेता, पंकज बांधव, डॉ. आफताब आलम, अनीस खान, मनीष गौतम, मन्ना यादव, फिरोज़ अंसारी, अजय राय, हेमू सोनी, हनी ग्रेवाल, राहुल देवांगन, सूरज शर्मा, बबलू कसार, हेमंत, कुलदीप कुरंजेकर, दयावान देवांगन, केशव पटेल, मुन्ना भाई, फरमान अली, करीम मेमन, राजा वर्मा, निपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र गजभिये सहित अन्य साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्रवंशी भी समारोह में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि फडनवीस शहर में जनसमस्याओं को शासन-प्रशासन, मीडिया और जनता के समक्ष स्पष्ट व बेबाक अंदाज़ में रखने के लिए जाने जाते हैं। उपरोक्त जानकारी अनीस खान ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट




