Cg24News-R :- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरेन्दा,संकुल केंद्र -केसरा से पहली बार राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्यता परीक्षा में तीन छात्राओं का चयन हुआ है। अच्छे अंक प्राप्त होने के कारण इनका चयन अनारक्षित श्रेणी में हुआ है। इनके नाम इस प्रकार है- भूमिका पिता श्री तारकेश्वर साहू ,कुसुम पिता श्री ईश्वर लाल साहू एवं डाली पिता श्री मन्नालाल निषाद हैं। चयनित सभी छात्राओं को कक्षा नवमी से कक्षा 12वीं तक प्रति माह ₹1000 की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जाएगी। इनके चयन पर खुशी जाहिर करते हुए संकुल प्राचार्य श्री कुंभकार सर ,संकुल समन्वयक श्री निर्मलकर तथा शाला के प्रधान पाठक श्री एम एल पटेल ,गणित शिक्षक श्री टी आर देवांगन एवं यादव मैडम साथ ही श्री टी के साहू सर ,डीके वर्मा सर एवं सुश्री गीतांजलि मैडम ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री उत्तम कुमार साहू एवं सभापति जनपद पंचायत पाटन श्री कमलेश वर्मा जी ,सरपंच श्री कामेश कश्यप जी ,उप सरपंच श्री आकाश यादव जी ,पूर्व उपसरपंच श्री नरेंद्र साहू जी ,विधायक प्रतिनिधि श्री मन्नू लाल साहू जी, सांसद प्रतिनिधि श्री मुकेश साहू जी एवं शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य गण एवं गणमान्य पालको सभी ने छात्राओं के चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए एवं समस्त बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं ।चयनित होने पर सभी शिक्षक स्टाफ को भी बधाई संदेश प्रेषित किए हैं और चयनित सभी छात्रों ने ग्राम पंचायत बोरेन्दा एवं शाला व संकुल का नाम रोशन किया है