रायपुर : छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान पर जिले के सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों ने और कर्मचारियों ने 5 सालों से वेतन वृद्धि न होने पर आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। ⬇️शेष नीचे⬇️
वही संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी, महासचिव अरुण मिश्रा एवं प्रदेश सहसचिव हर्षवीर वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2023 में तात्कालीन मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों के वेतन में 27 % की वेतन वृद्धि की थी, किंतु आज पर्यंत तक स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।