5 लाख का कौहा से भरी दो ट्रैक्टर जप्त,

5 लाख का कौहा से भरी दो ट्रैक्टर जप्त ; अवैधरूप से कौहा एवं प्रतिबंधित कच्चा लकडी गोला परिवहन करने वालों के विरूध्द बड़ी कार्रवाही। 
दुर्ग पाटन : दुर्ग जिला के पाटन क्षेत्र सहित आस पास के क्षेत्रों में धान कटाई के बाद से कौहा और अन्य प्रजाति के प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटाई और अवैध परिवहन का कार्य लगातार जारी है जहा ठेकेदार द्वारा एक साथ 20 से 30 पेड़ को काटकर मोटी शाखाओं को रायपुर, कुम्हारी, धमतरी, व नजदीक के संबंधित आरामिलों में खपा रहे है जिससे पर्यावरण पर गहरा खतरा मंडरा रहा है. जिसकी “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के संतोष देवांगन द्वारा लगातार सुचना देकर कार्रवाई कराई जा रही है।…..शेष नीचे 👇👇👇👇 
इसी कड़ी में आज दोपहर को जिला बालोद क्षेत्र तथा जामगांव आर क्षेत्र से अवैध रूप से कौहा एवं अन्य प्रजाति के लकडी गोला की अवैध रूप से कटाई कर बिक्री करने हेतु जामगांव आर की ओर से परिवहन करते जा रही कौहा से भरी दो ट्रैक्टर को ग्राम दियाबाती जिला बालोद से अवैध परिवहन कर लाते वक्त ग्राम पौहा के पास स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक CG 28 E 9765 का चालक बसंत कुमार साहू पिता श्री रमेश कुमार साहू उम्र 45 साल निवासी दर्रा थाना गुरूर जिला बालोद छ.ग. एवं दूसरा मेसी ट्रैक्टर क्रमांक CG 05G 2807 का चालक कुशलराम साहू पिता स्व खेमलाल साहू उम्र 34 साल निवासी दर्रा थाना गुरूर जिला बालोद छ.ग. से अवैध रूप से कौहा , सोबबुल , करही , साजा लकडी का कच्चा गोला ट्रैक्टर सहित किमती लगभग 5 लाख रू का परिवहन करते पकड़ा गया। …..शेष नीचे 👇👇👇👇
आपको बता दे की अवैध लकडी कारोबारीयों कि विरूध्द अब प्रशासन ने कमर कस ली है और श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव जिला दुर्ग एवं श्रीमान अनंत साहू अति 0 पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा निर्देश पर श्रीमान देवांश सिंह राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पाटन के नेतृत्व में अवैध रूप से कौहा एवं अन्य प्रजाति के लकडी गोला अवैध रूप से परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही हेतु गंभीरता से लेते हुए थाना जामगांव आर एवं वन विभाग की विशेष टीम गठीत करने निर्देशित किया गया था जो आज दिनांक 02.03.2023 को अवैध परिवहन की सूचना पर थाना जामगांव आर एवं वन विभग की टीम गठीत कर सयुक्त कार्यवाही की गई। …..शेष नीचे 👇👇👇👇

उक्त कार्रवाई में थाना जामगांव आर के थाना प्रभारी उप निरी राधेश्याम जुर्री , आर 1630 महेंद्र बंजारे आर 0 855 श्रवण साहू , वन विभाग के अधिकारी व वन रक्षक वेदप्रकाश यादव का विशेष योगदान रहा ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।