सूना मकान देख चोंरो ने पार किया लाखों के जेवर ,जांच में जुटी पुलिस

दल्ली राजहरा : बालोद जिले के कुसुमकसा गांव से लाखो की चोरी की घटना सामने आयी है , चोरो ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे 45 हजार नकद रुपये समेत सोने के गहने भी चुरा लिए।

बतादे की मकान के मालिक हेमंत साहू अपनी पत्नी के मायके उससे मिलने गए हुए थे। जब वे सुबह घर वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। तुरंत वे घर के भीतर गए तो देखा कि आलमारी के दरवाजे का पल्ला खुला हुआ था। साथ ही उसमें रखे सोने के गहने समेत 45 हजार नकद रुपये भी गायब थे। चोरी का आभाष होने पर मकान मालिक हेमंत साहू ने तत्काल थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो का पता लगाने में जुट गई है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।