बिलासपुर से PM मोदी का राष्ट्रीय संदेश, सीधा देखे

बिलासपुर : PM मोदी के बिलासपुर कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे। CM विष्णुदेव साय ने कहा, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कौशल्या माता की भूमि, भांचा राम के ननिहाल में हार्दिक स्वागत…वंदन एवं अभिनंदन! बिल्हा ब्लॉक के मोहभट्‌टा में उनकी जनसभा होगी, जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर है। SP की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभास्थल  में एवं उसके आसपास के इलाकों को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रोटोकॉल के अनुसार सभास्थल के पीछे VVIP लांज के साथ ही PM सचिवालय भी बनाया गया है।

 

वहीं, सभास्थल और मंच को भगवा रंग से सजाया गया है। शुक्रवार को मुख्य सचिव (CS) और पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक प्लान, पावर बैकअप, साउंड सिस्टम के साथ ही मंच को लेकर निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि ट्रैफिक प्लान के बारे में जवानों को भी जानकारी होनी चाहिए।

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।