पाटन : कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के आदेशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर का स्थापना एसडीएम विपुल गुप्ता के द्वारा किया गया। जहा नए मतदाताओं एवं आगंतुकों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में वोट कैसे डाले जाते है इस प्रक्रिया को मशीन द्वारा दिखाया जायेगा।
सहायक नोडल अधिकारी पाटन जैनेन्द्र कुमार गंजीर ने बताया की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का व्यापक प्रचार प्रसार एवं नए मतदाताओं में जागरूकता लाने हेतु सेंटर स्थापित किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम विपुल गुप्ता, तहसीलदार प्रकाश सोनी, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा, भूपेंद्र टंडन, जैनेन्द्र कुमार गंजीर, करारोपन अधिकारी सेवक राम वर्मा सहित कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।।