सरगुजा : फैक्ट्रियों में घटिया और मिलावटी गुड़ बनाकर इसे झारखंड समेत अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। लुण्ड्रा ब्लॉक में स्थित डहौली गांव में SDM जेआर शतरंज ने जब एक गुड़ फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया, तो वहाँ गुड़ में मिलावट के प्रमाण मिले। पत्थर का डस्ट और सफेद चूना जैसे पाउडर फैक्ट्री में बरामद किये गए, जिससे यह आशंका और पुख्ता हो गई कि यहाँ गुड़ में मिलावट करके उसे बेचा जा रहा है। जैसे ही फैक्ट्री संचालकों को SDM के निरीक्षण की खबर मिली, वे मौके से फरार हो गए।
वही मजदूरों से पूछताछ करने पर यह पता चला कि यहाँ दूसरे राज्यों से आए मजदूरों और नाबालिग बच्चों से भी काम करवाया जाता है, जो कानूनन अपराध है। SDM ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे गुड़ के सैंपल लेकर उसकी जांच करें। साथ ही जिले में गैरकानूनी रूप से संचालित हो रहे सभी गुड़ फैक्ट्रियों की जांच कर उन्हें बंद करने की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया गया हैं।