भूपेश सरकार की योजनाओं ने बदली किसानों की दशा – नवाज खान

राजनांदगांव : कृषक चौपाल कार्यक्रम में मंगलवार को सेवा सहकारी समिति भंडारपुर , मुढ़ीपार , इटार , पांडादाह व बढ़ईटोला में किसानों के बीच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान पहुंचे । अध्यक्ष नवाज ने कहा कि भूपेश सरकार की योजनाओं ने प्रदेश के किसानों की दशा बदल दी है । किसान अब आर्थिक रूप से सक्षम तो हो रहे हैं साथ ही खेती का स्तर भी सुधर रहा है ।

किसान समृद्ध रहेगा तो राज्य का विकास होगा । हमारा राज्य कृषि प्रधान है । यहां के अन्नदाताओं की चिंता खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं । इसलिए किसानों के लिए योजनाओं को सीधे पहुंचाने के लिए स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं । आने वाले साल में धान का समर्थन मूल्य 2800 भी होगा । जिसके बाद तो बीजेपी के नेताओं की बेचैनी और बढ़ जाएगी । किसानों के लिए जो सिर्फ साढ़े तीन साल में हुआ वो बीजेपी 15 वर्ष में भी नहीं कर सकी । बीजेपी ने केवल किसानों को ठगा है । लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनते ही न्याय दिलाया । चुनाव से पहले जो वादे किए गए थे वह सब पूरे हुए है ।

कृषक चौपाल कार्यक्रम में किसानों की हर समस्या के लिए खुला है दरबार नवाज खान ने कहा कि किसानों की हर समस्या के लिए सरकार और मेरा दरबार खुला हुआ है । उन्होंने किसानों को अपना नम्बर भी दिया और खाद , बीज आदि की समस्या होने पर तत्काल सूचना दे । खाद वितरण में भेदभाव नहीं करने के निर्देश समिति प्रबंधकों को दिए । पहले छोटे किसानों को खाद का वितरण किया जाएं |

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।