कांकेर : भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए चल रही मतगणना में कांग्रेस ने पहले राउंड में बढ़त बना ली है। और यहां कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी बीजेपी प्रत्याशी से 1907 वोटों से आगे चल रही हैं। आपको बता दे की कांग्रेस को बढ़त मिलते ही उसके खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं बीजेपी खेमे में मायूसी छाई हुई है।
कांकेर के भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना सुबह के 8 बजे से शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की सावित्री मंडावी आगे दिखाई दे रही है। उन्हें सहानुभूति की लहर का फायदा मिलता नजर आ रहा है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी तथा उनके एजेंट मतगणना की एक-एक गतिविधि पर नजर गड़ाए हुए है। भानुप्रतापपुर का बादशाह कौन बनेगा दोपहर तक पता चल जाएगा। लाइव अपडेट पाने के लिए बने रहे “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” पर