पाटन: दुर्ग जिला के पाटन ब्लॉक मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर पूर्व शासन कॉल में बनी ग्राम पंचायत सावनी से तर्रा मार्ग का यह सड़क भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।
इस पर ग्राम पंचायत सावनी के उप सरपंच रामानंद चंद्राकर ने बताया कि,पूर्व शासन कॉल में, पूर्व सरपंच पति मनहरन यादव के साथ, विभाग के अधिकारी और सड़क निर्माण करने वाले, ठेकेदार, इंजीनियर से सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक करने कई बार अनुरोध किया था। मगर उनके बातों को अनसुना कर दिया नतीजा 4 से 5 बार रिपेयरिंग करने के बाद भी सड़क रो रो कर अपना हाल बया कर रही है।
वहीं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरी चंद्रकुमार जांगड़े ने “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” को बताया की। सड़क इतना खराब है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, वैसे भी अभी बरसात का समय चल रहा है बारिश होते ही, यह बड़ा गड्ढा पानी से लबालब हो जाता है, जिससे सड़क पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी तकलीफ होती है। अक्सर वे उक्त खराब सड़क पर गिर जा रहे हैं. मगर विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
वही PWD अधिकारी जी से फोन से संपर्क किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि बरसात का समय ख़त्म होने के बाद ही, इस जर्जर सड़क को ठीक करेंगे।
वहीं उप सरपंच रामानंद चंद्राकर ने “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के माध्यम से अपनी बात अपनी समस्या रखते हुए कहा है कि PWD विभाग जल्द ही जर्जर सड़क की मरम्मत करें अन्यथा पाटन मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने मजबूर होंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सावनी के पंचायत बॉडी ग्रामीण जयपाल यदु, गोविंद यदु, उमेश्वरी ठाकुर, रानी यदु, विक्कू धीवर, मंथिर बधेल, संतोष लहरी, राजेश चेलक, गौरी यदु, अंशु बंधेल, केशरी जांगड़े, सजनी भट्ट आदि सभी लोग उपस्थि रहे।




