सरपंच ने किया 13.99 लाख का घोटाला, एसडीएम ने किया डिसमिस, आदेश जारी

अंबिकापुर : जिला के सूरजपुर जिला पंचायत के रामनगर सरपंच जवाहर सिंह को सूरजपुर के एसडीएम ने 14 वें वित्त की राशि में 13 लाख 99 हजार रुपए के फर्जी आहरण मामले में दोषी मिलने के मामले में शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया है।

सरपंच जवाहर सिंह के खिलाफ बिश्रामपुर थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज होने के बाद पूर्व एसडीएम ने पद से हटा दिया गया, बर्खास्तगी के बाद गिरफ्तारी के भय से लम्बे समय तक फरार रहने के बाद पिछले साल उन्हें मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रामनगर आने से ठीक पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था।

कई महीनों जेल में बिताने के बाद जमानत पर बाहर आते ही जवाहर सिंह ने सरपंच पद पर पुनः प्रभार संभाला, लेकिन अब एसडीएम ने सरपंच जवाहर को हटाने का आदेश जारी कर दिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।