सांकरा सरपंच रवि सिंगौर ने मध्यान भोजन की गुणवत्ता देखने पहुंचे स्कूल, बच्चों के साथ किया मध्यान भोजन
अमलेश्वर: विकास खंड पाटन अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला सांकरा में आज मध्यान भोजन ग्रहण करने सांकरा सरपंच रवि सिंगौर स्कूल पहुंचे और बच्चों के साथ भोजन करने बैठ गए।
*यह भी पढ़े 👉: स्वतंत्रता दिवस से पहले दो शीर्ष नक्सली लीडर “विजय रेड्डी और लोकेश सलामे” ढेर*
*यह भी पढ़े 👉: सांकरा में निकली तिरंगा यात्रा, दिया हर-घर तिरंगा का संदेश*
वही श्री सिंगोंर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से माध्यम भोजन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, महेन्द्र पारधी पंच, वीरेंद्र यदु पंच, कामता सिंगौर, तिहारु बघेल, छोटू यादव, विकास सिंगौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




