करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों से सरपंच भागवत साहू ने बदली बरोदा गांव की तस्वीर

 

भागवत साहू ने बदली गांव की तस्वीर तालाबों की साफ सफाई कर ग्रामीणों के निस्तारी के स्थान किया बेहतर, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली की स्थिति सफल, नाली रोड पुल पुलिया से गांव में आवागम हुआ सरल

ग्राम पंचायत बरोदा के होनहार सरपंच भागवत साहू ने अपने सोच और अपने पंच बॉडी के साथ मिलकर गांव में करोड़ों रुपए सरकार से स्वीकृत करा कर गांव का काया कल्प बदल कर एक बेहतर ग्राम पंचायत बनाकर अपने मतदाताओं का दिल जीत लिया है

कहते है मन में जब कुछ अच्छा करने का ठान ले तो कितने भी मुश्किल हो काम को पूरा कर लेते है हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ राजधानी जनपद पंचायत बरोदा की जहां पर सरपंच भागवत साहू ने अपने पंचायती राज के कुछ ही महीनों के अंदर सरकार से 15 लाख रुपए की लागत से व्यावसायिक परिसर जहां ग्रामीण अपना व्यवसाय कर अपना जीवन व्यापन कर सके रोजगार के सुविधाएं उपलब्ध कराई,,5 लाख रुपए की कबीर बालिका छात्रावास जिसमें गरीब बच्चों को रहने और खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम, पांच लाख का कर्मा सामूहिक भवन समाज को एक साथ बैठने की व्यवस्था किया, तीन लाख का साहू भवन में सुलभ शौचालय, 3 लाख से सोसायटी में किसान विश्राम भवन करवाया जिसमें किसान जब धान बेचने धान खरीदी केंद्र पहुंचे और धूप अधिक या आराम करना हो तो अपने भवन पर आराम करे सके,पांच लाख से बस्तीपारा में मनोरंज भवन,5 लाख का सतनाम भवन , वही ग्राम में घरों से पानी को सुचारू रूप से सड़क पर ना बिखरे इसलिए ग्राम में लाखों रूपये का नाली निर्माण साथ ग्रामीणों को सड़क पर चलने में कोई परेशानी ना हो इसलिए सात लाख रुपए से अधिक का सी सी रोड और 10 लाख रुपए से नाली निर्माण रोड को समतलीकरण करवाने का काम सरपंच भागवत साहू ने किया है साथ ही ग्राम के लोगों के लिया 190 लोगो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नाम स्वीकृत करवाए है वहीं आगे ग्राम पंचायत को और बेहतर बनाने 25 लाख रुपए नवीन पंचायत,25 लाख रुपए से खाद्य भंडारण भवन, सुखी तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख कुछ वार्डो में चलने रोड को सी सी रोड निर्माण, श्मशान घाट सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख सहित ग्राम के सभी सड़क बेहतर हो इसलिए मुख्यमंत्री सड़क योजना तीन किलोमीटर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाए है ताकि ग्राम पंचायत बरोदा रायपुर जनपद पंचायत के एक अलग पहचान बना सके वहीं ग्रामीण भी सरपंच भागवत साहू के कार्यकाल से बहुत खुश नजर आ रहे है

 

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।