सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय रोहिणीपुरम में लहराया तिरंगा

रायपुर :  सरस्वती शिशु मंदिर रोहिनीपूरम सरस्वती विहार रायपुर में 15 अगस्त 2022 को झंडा वंदन कार्यक्रम मनाया गया। आचार्य श्री नेतराम शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को झंडा वंदन कार्यक्रम के मुख्य श्री प्रहलाद दमाहे (स्वदेश प्रेस के सह संपादक) ने किया।इस अवसर पर श्री प्रकाश ठाकुर (विद्यालय के व्यवस्थापक), श्री महेश बैस (भूतपूर्व व्यवस्थापक), श्री अजय कुलश्रेष्ठ (सदस्य) तथा प्राचार्य डाँ विनोद पान्डेय प्राचार्या डाँ सुश्री ईरावत भूषण परगनिहा के अलावा अधिक संख्या में आचार्यगण एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित थे। छात्रों द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित प्रहसन पेश किया गया । इस दृश्य को देखकर मानों दर्शकों के आँखे नम हो गया । इसी प्रकार 75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित गीत, संवाद भी प्रस्तुत किये ।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भैय्या/बहनों द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत, कविता, भाषण, नाटक आदि प्रस्तुत किये गए । साथ ही बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त वाले भैय्या/बहनों को पुरस्कृत किया गया । बारहवी बोर्ड में (बालिका विभाग से विदिशा, सोनाली, आकांक्षा एवं बालक विभाग से विनय पाल, दिपेश निषाद, समीर वर्मा तथा दसवीं बोर्ड में (बालिका विभाग से) नीलम, मुस्कान (बालक विभाग) से हेमंत भुआर्य, आलोक सोनी गोपाल पटेल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया । अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य डा विनोद पाण्डेय ने किया ।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।