रायपुर : सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार बालक एवं बालिका विभाग रायपुर मे 21जून 2022 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
बता दे की योग के कार्यक्रम सरस्वती वंदना के साथ आरम्भ हुआ प्रार्थना के पशचात सबसे पहले अनुलोम-विलोम. कपाल भारती. भ्रामरी प्राणायाम. ताड़ासन. वृक्षासन. शशांक आसन.त्रिकोणासन शवासन कराये गये और इसके फायदे भी बताये गये उक्त कार्यक्रम मे स्कूल के प्राचार्य.समस्त आचार्य समस्त छात्र छात्राओं ने भाग लिया .अंत मे कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र
के साथ हुआ।