संत रामपाल महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम बीमार बेटा, अपाहिज मां, नाबालिक बच्चों के लिए बनी दूसरी बार वरदान ।

Cg24News-R:- संत रामपाल जी महाराज की मार्गदर्शन में गरीब परिवारों को अन्नपूर्णा मुहिम के तहत आर्थिक सहायता की जा रही है, जिसमें खाद्य सामग्री और बच्चों के लिए कपड़े किताबें वह अन्य आवश्यक सामग्री दी जा रही है, इसी मुहिम के अंतर्गत दो परिवार को इस मुहिम का लाभ मिला जिसमें पहला परिवार ग्राम अंजोरा (ढाबा) दुर्ग की निवासी ललिता निषाद एवं उनके दो छोटे बच्चों का जीवन बहुत ही तकलीफों से गुजर रहा था पति पत्नी के झगड़े में पति ने ललिता निषाद को बुरी तरह से घायल कर दिया जिस कारण से पति को जेल हो गई। जिसके उसके बच्चों का पालन पोषण करना बहुत ही कठिन हो गया तब तब प्रथम बार 16 अक्टूबर 2025 को संत रामपाल महाराज के अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत मदद की गई जिसमें एक माह का राशन सामान के साथ साथ, दोनों बच्चे एवं ललिता जी के लिए दो- दो जोड़ी कपड़े, कॉपी – पेन, चप्पल एवं अन्य जरूरी समान दी गई थी पुनः एक बार दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को इस दुखी परिवार को एक माह के राशन सामान के साथ साथ, तीन कंबल, स्वेटर, बच्चों के लिए कपड़े देकर मदद की गई। इसी प्रकार दूसरा परिवार गंज पारा दुर्ग में निवासरत संतोष टेम्बुलकर के परिवार को भी दूसरी बार संत रामपाल महाराज द्वारा राशन सामान, के साथ – साथ एक माह का राशन सामान, स्वेटर, पर्दा, गैस सिलेंडर रिफिल करके, एवं घर का बिजली बिल भी संत रामपाल महाराज जी द्वारा दी। शिष्यों ने यह भी बताया कि यह मदद तब तक जारी रहेगी जब तक ललिता निषाद एवं संतोष टेम्बुलकर का परिवार पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं काम करने लायक नहीं हो जाता है तब तक यह मदद जारी रहेगी। यह जानकारी संत रामपाल महाराज जी के शिष्य खेमेंद्र साहू, राम नरेश महतो, सेवक देवांगन, देव सिंह, यशवंत साहू एवं अन्य शिष्यों ने दी।

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।