रायपुर : शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष हरीश देवांगन जी के प्रयास से छत्तीसगढ़ स्कुल सफाई कर्मचारी जो 170 दिनो तक अपने पूर्ण कालिन करने के मांग को लेकर निरंतर अनिश्चित कालिन हड़ताल में डंटे रहे थें! स्कुल सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव डगेश्वर पटेल, पुरूषोत्तम साहु जिलाध्यक्ष धमतरी, टेमन साहु, लोकेश साहु, सारंगढ़ के बुगलाल निराला, राजकुमार यादव जी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष हरीश देवांगन जी के संपर्क में रहकर हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान के बारे चर्चा कर सलाह लिया।..शेष नीचें
वन विभाग को हुये वेतन भुगतान की कापी मांग कर उसी के आधार पर अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन, स्कुल शिक्षा विभाग के द्वारा दिनांक 23/02/2023 को आदेश जारी कर हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने हेतु सहमती ब्यक्त करते हुये, हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने के लिये छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।..शेष नीचें

छत्तीसगढ़ स्कुल सफाई कर्मचारी संघ की ओर से शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष हरीश देवांगन जी को बहुत बहुत बधाई व धन्यवाद है।
कल मंत्रालय में पहुंचकर आदेश लिया जहां पर समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहा, डगेशवर पटेल प्रदेश सचिव, पुरूषोत्तम साहु जिलाध्यक्ष धमतरी, टेमन लाल साहु लोकेश साहु, सारंगढ़ से बुगलाल निराला, राजकुमार यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें।