रानीतराई : पाटन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आनंदमठ कौही में श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर परिषद में भव्य विशाल बोल बम कांवरिया सावन मेला एवं रुद्राभिषेक महा प्रसादी का आयोजन 8 अगस्त को किया जा रहा है आपको बता दें आयोजन 16 वर्ष पहले सुपेला एवं सेमरा के शिव भक्तों के द्वारा किया किया गया था जो आज भव्य सावन मेला के रूप ले चुका है।
जहां आसपास के शिव भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण करेंगे कार्यक्रम के आयोजक श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर परिषद विश्व हिंदू परिषद इकाई ग्राम कौही सहित बोल बम समिति कौही सिलघट ,सुपेला ,सेमरा , जरवाय , बोरेंंदा, सर्वोदय समिति , बजरंग दल समिति ,पंचकोशी समिति, दुर्गा वाहिनी समिति ,महिला स्व सहायता समिति कौही एवं समस्त ग्रामवासी के विशेष सहयोग ।
कार्यक्रम का पूजा पाठ भागवताचार्य पंडित श्री कृष्ण कुमार तिवारी पाटन वाले करेंगे
वही समिति के सदस्यों ने तैयारी करने में जुट गए हैं सावन में मंदिर परिसर में भोलेनाथ के रुद्राभिषेक के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु यहां आकर दर्शन कर मनोकामना पूर्ण करते हैं हैं और यहां मेला जैसा माहौल रहता है विभिन्न प्रकार के दुकाने भी लगा रहता है जहां व्यापारी अपना सामान बेचते हैं।