गरियाबंद : अमलीपदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहरापदर शासकीय नवीन महाविद्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें माननीय श्री गोवर्धन सिंह मांझी (पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव) के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टी. एस. सोनवानी ,जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मेघराम बघेल, श्री अलत्मस खान (उप सरपंच ) प्राचार्य श्री भूपेन्द्र कुमार तिवारी, छात्रावास अधिक्षक श्री दयाराम मांझी, सहा प्राध्यापक हिन्दी श्री महेन्द्र कुमार साहू एवं सहा प्राध्यापक वाणिज्य श्री सनत कुमार साथ ही अतिथि व्याख्याता श्री दीपेन्द्र कुमार बघेल
श्री प्रेमलाल सोरी, डॉ.रेवचन्द दत्ता, श्री दुर्गेश त्रिपाठी, श्री गुलशन यदु, श्री ओमप्रकाश कश्यप सुश्री त्रिवेणी सेन कार्यालयीन कर्मचारी श्री फाल्गुन सिंह नागेश, श्री नवीन बघेल श्री विवेक कुमार ( प्रयोगशाला तकीशियन) श्री विजेन्द्र नागेश सहा. ग्रेड – 02 एवं छात्र/छात्राऐ उपस्थित थे।