5वीं -8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी किया था कि इस सत्र से 5वीं -8वीं का बोर्ड परीक्षा होगा इस आदेश के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने हाइकोर्ट में याचिका दायर किया था कि सेशन समापन की ओर है और बच्चे बोर्ड परीक्षा के हिसाब परीक्षा की तैयारी भी नहीं कर पाये है तथा स्कूलों को बहुत लेट से पाठयपुस्तक प्राप्त हुआ है सरकार बिना किसी तैयारी के 5वीं -8वीं का बोर्ड परीक्षा लेने का आदेश जारी किया है।
इस पर सूत्रों के हवाले जानकारी मिली है कि हाइकोर्ट ने सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि छात्र हित में इस सत्र 5वीं -8वीं बोर्ड परीक्षा का आदेश वापिस ले अन्यथा कोर्ट को छात्र हित में फैसला लेकर आदेश जारी करना होगा इससे लगता है कि इस सत्र 5वीं -8वीं का बोर्ड परीक्षा शायद निरस्त हो सकता है इससे लाखों छात्रों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है।