अगना में शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रश्मि बघेल मंत्री के हाथ सम्मानित

गरियाबंद : शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते अगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत अधिकतम माताओं को जोड़ने वाली रश्मि आज नगरीय प्रशासन मंत्री शिवडहरिया के हाथो सम्मानित हुई मंत्री ने अपने हाथो से रश्मि को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी शिल्ड उज्जवल भविष्य की कामना किया।

बता दे की छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना अंगना म शिक्षा कार्यक्रम पूरे प्रदेश मे चलाया गया और इस योजना को गंभीरता से लेते देवभोग विकासखंड जामगांव स्कूल में पदस्थ रश्मि बघेल ने काफी सफल प्रदर्शन किया घर घर जाकर माताओं और छोटे बच्चो को पहचान करते उन्हे शिक्षा का महत्व बताते हुए अगना म शिक्षा कार्यक्रम में जोड़ा गया जिसके लिए आज रश्मि बघेल को जिला मुख्यालय पर मंत्री डहरिया के हाथो सम्मानित किया गया जिसे लेकर शिक्षा विभाग में भी काफी खुशी को लहर है

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।