राजनांदगांव ; कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने जमा किया महापौर पद के लिये अपना नामांकन

*राजनांदगांव की सेवा का संकल्प लेकर नगर वासियों के आशीर्वाद से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ की उपस्थिति में आज महापौर पद के लिये कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने जमा किया अपना नामांकन* ⬇️शेष नीचे⬇️

राजनांदगांव : दिनांक – 28-01 -2025 निखिल द्विवेदी ने अपना नामांकन जमा कर कहा कि मेरे लिये फक्र की बात है कि जहां मै जन्म लिया वहां कांग्रेस पार्टी ने मुझे शहर के सबसे बड़े पद के लिए दावेदार बनाया है अपना प्रत्याशी बनाया है राजनांदगांव मेरे कर्म और धर्म की भूमि है इस जगह पर जन्म लिया शिक्षा सेवा और संस्कार यही के बड़े बुजुर्गों से शिखा है मैंने हर एक नागरिक की हक़ की लड़ाई लड़ी है हर वक्त आप सबके लिए हर जरुरत में खड़ा रहा हु मैंने क्षेत्र के हित के लिए लगातार संघर्ष किया तथा युवा शक्ति को एक साथ जोड़े रखने के लिए निरंतर प्रयास करता रहा हु।          ⬇️शेष नीचे⬇️

निखिल द्विवेदी महापौर नामांकन जमा  वही निखिल द्विवेदी ने कहा कि, मैंने जो भी किया वो मेरा फ़र्ज़ था आपने मुझे उससे कहीं ज़्यादा प्यार दिया हमेशा मेरे साथ आप सब कंधे से कंधा मिला कर चले उसके लिए मै सदैव आप सब का आभारी रहूँगा शहर के हर एक व्यक्ति को मै प्रणाम करता हूँ धन्यवाद देता हूँ की आप सब ने मुझे इतना प्यार दिया और अगर मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाया है तो आपसे पुनः प्यार और आशीर्वाद चाहता हूँ। आज मुख रूप से गिरीश देवांगन जी , हेमा देशमुख जी , जितेंद्र मुदलियार जी , बृजेश शर्मा जी की दिनेश शर्मा जी हाफिज ख़ान जी रुपेश दुबे जी , हाफिज ख़ान जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।