रायपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस वर्ष छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 4 जून 2022 को समय प्रातः 10 बजे से न्यू कन्वेन्शन हॉल नवीन विश्राम गृह सिविल लाईन रायपुर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा है। जिसमे विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थी ले सकेंगे हिस्सा ।
बतादे की प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में होगी जिसमें पृथक-पृथक पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। प्रथम आयु वर्ग में 12 वर्ष तक, द्वितीय आयु वर्ग में 13 वर्ष से 17 वर्ष तक तथा तृतीय आयु वर्ग में 18 से 21 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अपना पहचान पत्र एवं आयु प्रमाण-पत्र की छायाप्रतियां साथ रखकर उपस्थिति देनी होगी । रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता स्थल पर ही होगा। वही रजिस्ट्रेशन हेतु प्रतिभागियों को प्रातः 9.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है।
बतादे की प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गये हैं। वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर जी के मुख्य आतिथ्य में न्यू सर्किट हाऊस सिविल लाइन रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में 5 जून को दोपहर 2 बजे से विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर 5 जून 2022 को प्रातः 6 बजे से साईकिल रैली जिसका नाम ”पैडल यात्री: रेसिंग टुवर्डस् अ ग्रीनर फ्यूचर” दिया गया है, का आयोजन किया गया है। इस साइकिल रैली कार्क्रम का शुभारंभ संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय जी द्वारा किया जाएगा।
वही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित इस रैली को अत्यंत रोचक ढंग से आयोजित की जाएगी एवं इसमें 5 चेक प्वाइंट होंगे। यह रैली मरीनड्राईव से प्रारंभ होकर गांधी उद्यान, जयस्तंभ चौक, आजाद चौक, अनुपम गार्डन होते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम परिसर में समाप्त होगी। मण्डल द्वारा 5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस को दोपहर 2 बजे से वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मुख्य आतिथ्य में न्यू सर्किट हाऊस सिविल लाइन रायपुर में संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा है।