बिलासपुर : बिलासपुर जिला में रेलवे के ऑफिसर ने नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। यह बताया जा रहा है, कि रेलवे के डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने स्टेशन के मेडिकल यूनिट में पोस्टेड निजी अस्पताल की नर्स को पार्टी के बहाने घर पर बुलाया। पीड़िता ने यह आरोप लगाया है, कि आरोपी ऑफिसर ने उसे धोखे से घर पर बुलाकर उसका रेप किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रेलवे के अफसर को गिरफ्तार कर लिया है।
नर्स के साथ रेप की यह घटना सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती प्राइवेट अस्पताल में नर्स के पद पर पोस्टेड है। पुलिस में उसने रिपोर्ट दर्ज करायी कि संबंधित हॉस्पिटल और रेलवे संयुक्त रूप से स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल यूनिट चलाते हैं। जिसकी पूरी मॉनिटरिंग डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट फिरतू राम पटेल द्वारा किया जाता है। नर्स ने यह बताया कि ड्यूटी के दौरान अक्सर सुपरिटेंडेंट उससे औपचारिक बातचीत करता था।
यूनिट में साथ काम करने की वजह से फिरतू राम पटेल पिछले कुछ दिनों से पार्टी देने की बात कह रहा था। 17 मई 2025 को उसने नर्स को पार्टी देने के बहाने सरकंडा के गणेश वैली स्थित अपने घर बुलाया। रेलवे विभाग के अफसर होने के नाते वह उसकी बातों में आकर फिरतू राम के घर पहुंची। जहां यूनिट के अन्य सदस्य नही थे। ऐसे में आरोपी फिरतूराम ने उसे अकेली पाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद दहशत में आई पीड़िता लगभग 10 दिन तक डरी-सहमी रही और काम पर भी नही गयी।
परिजनों द्वारा उसकी इस हालत की जानकारी लेने पर उसने अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित नर्स ने घरवालों के साथ पहुंचकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी फिरतूराम पटेल को उसके आफिस से गिरफ्तार किया। पुलिस ने खुलासा किया है, कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा है। जिस कारण वो लंबे समय से अकेले रहता है। पति से परेशान होकर पत्नी ने उसे तलाक के लिए आवेदन भी किया है।
- यह भी पढ़े :- दुकान का शटर तोड़कर 2.5 लाख रुपये किये चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर
- यह भी पढ़े :- जिला हॉस्पिटल के मरीजों के लिए मुसीबत बना नया अपॉइंटमेंट सिस्टम: ‘आभा ऐप’ से रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कत, पर्ची नहीं मिलने वापस लौट रहे मरीज
- यह भी पढ़े :- BSNL ने रचा इतिहास, चौथी तिमाही में हुआ ₹280 करोड़ रुपये का मुनाफा, 18 साल में दूसरी बार हुआ लाभ
- यह भी पढ़े :- धारदार कत्तानुमा हथियार से लोगो को डराने, धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
- यह भी पढ़े :- CG BREAKING : फांसी के फंदे पर लटकती मिली महिला की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस




