Adani Group पर छापेमारी… अडानी ग्रुप को लगा झटका… खंगाले जा रहे अडानी के रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश में चल रहे सीमेंट के विवाद के बीच राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग ने अडानी ग्रुप के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करवाई की है। बता दे की इन टीमों ने कल बुधवार को हिमाचल प्रदेश में अदाणी विल्मर ग्रुप के स्टोर्स पर कार्रवाई की। आबकारी विभाग के साउथ इंफोर्समेंट जोन की टीम बुधवार की देर शाम परवाणू स्थित अडाणी के स्टोर पर पहुंची।

टीम पहुंचने के बाद अडानी ग्रुप के रिकॉर्ड को खंगाला गया। फिर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप को झटका लगा है। अडानी ग्रुप के शेयर निचे लुढ़क गए है। बुधवार को कुछ रिकवरी भी हुई। शेयर नीचे आने के बाद गौतम अडानी दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए। अडानी मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। इस हिमाचल में अडानी ग्रुप के स्टोर्स पर छापेमारी की गई है।

अडानी ग्रुप को झटका लगा है। आपको मालूम हो कि अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को रिपोर्ट जारी की जिसमे अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आपके जानकारी के लिये बता दे की बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 19.76 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 2,158.65 रुपये पर बंद हुए। और इसी के साथ अडानी ग्रुप कंपनी का बाजार पूंजीकरण 40,601.14 करोड़ रुपये बढ़कर 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।