राजनांदगांव : राजनांदगांव/खैरागढ़ साइबर पुलिस की मुस्तैदी से एक बार फिर चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव साइबर सेल की टीम ने नगर के वर्धमान ज्वेलर्स में दबिश दी, जहां चोरी का संदेहास्पद सामान गिरवी रखे जाने की सूचना मिली थी।
👉यह भी पढ़े : ज़ी स्टूडियोज ने पेश किया “अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति” का दमदार ट्रेलर
जांच के दौरान नमस्कार गारमेंट्स में कार्यरत मानक जैन का नाम भी सामने आया, जिस पर चोरी का सामान गिरवी रखने का आरोप है। करीब एक घंटे तक चली पूछताछ में दोनों व्यक्तियों से जरूरी जानकारी जुटाई गई। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के बाद दोनों ने गिरवी रखे गए आभूषणों को पुलिस के हवाले करने की सहमति दी है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उक्त सामान किन घटनाओं से संबंधित हैं और चोरी की मुख्य कड़ी कहां जुड़ती है। इस संबंध में साइबर पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।