
विद्यार्थियों से संवाद कर अध्ययन-अध्यापन एवं शाला व्यवस्थाओं की ली जानकारी, मनोयोग से अध्ययन कर जीवन में आगे बढ़ने की दी प्रेरणा
बालोद _जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता मॉनिटरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत बालोद विकासखण्ड की प्राथमिक शाला पिरीद एवं भेंगारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता की स्थिति का मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान ठाकुर ने विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया तथा अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उनकी दैनिक दिनचर्या एवं अन्य गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संसार में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, कठिन परिश्रम, लगन, धैर्य एवं त्याग से सभी उपलब्धियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पूरे मनोयोग से अध्ययन कर जीवन में प्रगति करने तथा अपने माता-पिता, परिवार, विद्यालय एवं शिक्षकों का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
ठाकुर ने विद्यार्थियों को निरंतर ज्ञानार्जन करने के साथ-साथ सदाचारी, अनुशासित एवं व्यवहार कुशल बनने की प्रेरणा दी तथा नशापान जैसी बुराइयों से जीवनभर दूर रहने की सीख दी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत निर्धारित बिंदुओं के अनुसार विद्यालय के भौतिक वातावरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन तथा विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की स्थिति का सूक्ष्म अवलोकन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित थीं।




