लाखों की खर्चे से नहीं मिल रहा पानी पब्लिक त्राहि-त्राहि

लाखों खर्च,नहीं मिल रहा घर-घर पानी पब्लिक कर रहे हैं त्राहि-त्रहि हाथी के दांत की तरह खड़ा है यह पानी टंकी

गरियाबंद- विकासखंड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव । जल जीवन मिशन में लाखों- करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों का जमीन पर न उतरना इसका मुख्य कारण है। गांवों बनी पानी टँकी शो पीस बनी हुई है।
मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत झरगांव में जलजीवन मिशन योजना से हर घर जल में पहुंचाने के उद्देश्य से पानी की टंकी का निर्माण करा दिया है पाइपलाइन का भी विस्तार हुआ है लेकिन पाईप जमीन के अन्दर ही रहा जगह-जगह पाइप फट हुए है नतीजतन पानी तो लीकेज होगा ही।लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं।
गाँव मे बने पानी टंकी से ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति करने के लिए निर्माण किए गए नल से एक बूंद पानी तो नहीं निकल सका। निर्माणाधीन नल टूटने लगे है। नल का निर्माण के लिए लाखों रुपये स्वीकृति हुए हैं।
गांव का तालाब धीरे धीरे से सूखने लग है पानी के लिए बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। पानी कम होने से निस्तारी के लिए परेशानी हो रही है। गांव में हैंडपंप हैं लेकिन अभी गर्मी में जलस्तर घटने से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
इनका ये है कहना
गांव में पानी की आपूर्ति के लिए टंकी तो बनी है, पानी नहीं मिल पाती है। पानी के लिए हेण्डपम्प पर निर्भर है ग्रामीण
जरूरत के हिसाब से पानी नही मिल पाती,नल से एक बाल्टी पानी नही मिलती।पानी की समस्या है। शो पीस बना रहा पानी टंकी

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।