होनहार लक्ष्मण के सपनों को लगा पंख, IIT मंडी हिमाचल प्रदेश में हुआ चयन

  1. होनहार बिरवान के सपनों को नवोदय विद्यालय बोरई से मिला पंख-IIT में हुआ चयन
    *लक्ष्मण के IIT में चयन से रानीतराई क्षेत्र के लोगों ने हर्ष जताया
    *गरीब परिवार के लक्ष्मण IIT मंडी हिमाचल प्रदेश में माइक्रो इलेक्ट्रानिक्स की पढ़ाई करेंगे
    *नवोदय विद्यालय बोरई की मजबूत आधार और PW App के आनलाइन शिक्षा से लक्ष्य हासिल हुआ

दुर्ग: रानीतराई क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीड़गा के होनहार बिरवान लक्ष्मण का चयन IIT मंडी हिमाचल प्रदेश के लिए हुआ है। जहां लक्ष्मण माइक्रो इलेक्ट्रानिक्स में पढ़ाई करेंगे। वहीं पिता शिवनारायण चतुर्वेदी एवं मां चन्द्रिका के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. जब उन्हें पता चला कि उनके प्रतिभाशाली बच्चे का चयन IIT में हुआ है।

लक्ष्मण गरीब परिवार के प्रतिभाशाली छात्र हैं । जिनकी प्राथमिक शिक्षा रानीतराई के शासकीय प्राथमिक शाला में हुई। तत्पश्चात नवोदय विद्यालय बोरई में 31 वें बैंच के रूप में 2017 से 2024 तक शिक्षा प्राप्त करना मजबूत आधार सिद्ध हुआ।

इसके साथ ही लक्ष्मण ने अपने सफलता में मोबाइल एप PW के आनलाइन शिक्षा को भी मददगार बताया। एक ओर जहां पालक इस बात से परेशान हैं कि उनके बच्चे अधिकतर समय मोबाइल में बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे समय में प्रतिभावान लक्ष्मण ने बच्चों को मोबाइल के माध्यम से जीवन में सपने पूरा करने का आदर्श उदाहरण पेश किया है।

बता दें कि अपने उद्देश्य अनुरूप नवोदय विद्यालय समूह के विद्यालयों द्वारा प्रत्येक जिला में संचालित आवासीय विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम में 10वीं -12वीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही साथ अपने स्थापना 1986 से लगातार विशेषकर ग्रामीण प्रतिभाशाली बच्चों को तराशकर कई वैज्ञानिक डाक्टर इंजीनियर शिक्षक अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधि व सफल किसान समाज को देते आ रहे हैं। जो देश-विदेश में मानव समाज के सेवार्थ समर्पित होकर आदर्श नागरिक का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

लक्ष्मण के IIT में चयन होने पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि धनराज साहू, भाजपा जामगांव आर मंडल महासचिव निर्मल जैन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू, श्रीमती होमिन ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, पूर्व जनपद सभापति रमन टिकरिहा, अशोक साहू,रानीतराई सरपंच सत्यनारायण टिकरिहा,डिड़गा सरपंच श्रीमती सुलोचना बृजलाल चंदनिहा,औसर सरपंच श्रीमती प्रियलता महिपाल,कौही सरपंच श्रीमती लीना सुरेश साहू, पूर्व सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा, अशोक रिंगवानी, व्यापारी नरेंद्र देवांगन, शंकर मेश्राम,शब्बीर, तरूण साहू, संकुल समन्वयक साकेत देवांगन, संजय खिलाड़ी,शिक्षक मुकेश साहू, अंकेश महिपाल, पोषण साहू, श्रीमती भारती टंडन, श्रीमती माहेश्वरी चंदनिया, नवोदय विद्यालय बोरई के पूर्व छात्र राजेन्द्र मारकण्डे,टुम्मन जोशी, केशव वर्मा, पुष्कर विनायक,कमल मेश्राम, मनीष मेश्राम ने हर्ष व्यक्त किया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।