पेड़ो की सरंक्षण हेतु प्राथमिक शाला खुड़मुडा के बचचरक्षासूत्र बांध लिया रक्षा का संकल्प*

*पेडो को रक्षासूत्र बांधा गया रक्षा का संकल्प*

अमलेश्वर। अमलेश्वर नगर क्षेत्रीय क्षेत्र के अंतर्गत सचिवालय प्राथमिक शाला खुड़मुड़ा के इको क्लब ने शुक्रवार को रक्षासूत्र पर्व के एक दिवसीय पूर्व वृक्षों की रक्षासूत्र बांध की रक्षा का संकल्प लिया। वृक्ष उपचार जीवन का आधार है लेकिन यह बात ध्यान देने योग्य है कि जागरूकता के अभाव में वृक्षों की संख्या में कमी जा रही है। स्कूल की छात्रा छात्रा ने संकल्प लिया कि किस तरह भाई बहन की रक्षा करते हैं।वही हम सभी वृक्षों की रक्षा करेंगे।
इस रक्षा सूत्र के कार्यक्रम में इको क्लब की सदस्य कु.नेहा निशाद, कु.हिना निशाद, कु.गायत्री निऔषध, कु.समीक्षा घिडोड़े, कु.याचना भंडारी, त्रिशांत सोनकर, कु.माया सोनकर, नव्या निषाद, निहाल निषाद आदि ने पेड़ों को रक्षासूत्र बांधा।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक चेतन सिंह परिहार, शिक्षक केसू राम साहू, हेमन्त दीवान, विकास बिल्डर, कृष्ण कुमार कुर्रे, श्रीमती मोनिका देवांगन आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।