राजनांदगांव : आज छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त महेंद्र छाबड़ा का जन्मदिवस आयोग के कार्यालय में धूम धाम से मनाया गया अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान व सदस्य अनिल जैन की उपस्थिति में आयोग के कर्मचारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ केक कटवा कर मालाओं व गुलदस्ते दे कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
उक्त कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, सदस्य अनिल जैन सहित शहर कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ राजनंदगांव के शहर अध्यक्ष मनीष सिंह गौतम, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, सिख समाज के लोग, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता, आयोग के कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।