Cg24News-R :- जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमाँक-20 से भाजपा ने प्रेमलता चन्द्राकर को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है प्रेमलता चन्द्राकर ग्राम डिड़गा की पूर्व सरपंच रह चुकी है एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दाऊ राधेरमण चन्द्राकर की बहुरिया तथा दाऊ देवेन्द चन्द्राकर की धर्मपत्नी है ।