इंजिनियरिंग पार्क इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई के प्रेमचंद देवांगन पुनः अध्यक्ष बने
भिलाई/छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ : आज दिनांक 22 अप्रैल 2023 को इंजीनियरिंग पार्क इंडस्ट्रीस्ट वेलफेयर एसोसिएशन इंजीनियरिंग पार्क भिलाई की एसोसिएशन की सामान्य सभा की बैठक प्लॉट no 100 कैंटीन इंजीनियरिंग पार्क भिलाई में आयोजित हुई। इस बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे निम्नाकित पदाधिकारी चुने गए….
अध्यक्ष – श्री प्रेमचंद देवांगन, उपाध्यक्ष -श्री सुमित अग्रवाल, महासचिव -श्री रूपेंद्र वर्मा, सचिव- श्री सुरीत गोयल, कोषाध्यक्ष -श्री राजेश विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी -श्री मलय बनर्जी एवं श्री मोहनीश देवांगन, सहसचिव -श्री नारायण दत्त तिवारी। ….शेष नीचे 👇👇
इसी प्रकार ये बने इंजिनियरिंग पार्क इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई के कार्यकरिणी सदस्य 1. अरविंद जैन, 2. शकुंतला केशकर, 3. हरीश विश्वकर्मा, 4. पवन गढ़पायले, 5. नमन कोठारी, 6. राधेश्याम लोहिया, 7. राम गोपाल शर्मा, 8. निखिल टंडन, 9. अनूप गोयल, 10.गुरदीप सिंह काके, 11.अजय श्रीवास्तव, 12. निमित पहारिया, 13.यू के वर्मा, 14.राहुल जायसवाल, 15.सुषेण चौरडिया जैन, 16.शिवा नारायण परिदा, 17. अभिषेक अग्रवाल, 18. विवेक नागदेव, 19. धरम पाटिल, 20.संतोष नायर, 21.मनोज बांधे, 22.अयोध्या प्रसाद देशलहरा।….शेष नीचे 👇👇👇
वही श्री रामगोपाल शर्मा जी को एसोसिएशन का संरक्षक नॉमिनेट किया गया एवं शर्मा जी द्वारा 51000/-रुपए संरक्षक सदस्य हेतु संस्था को देने को घोषणा की । एवं निन्मनांकित सदस्य संस्था को 21000/- रूपये एक मुस्त देने की घोषणा कर आजीवन सदस्य बना. जिसमे 1. प्रेमचंद देवांगन, 2. सुमित अग्रवाल, 3. राजेश विश्वकर्मा, 4. हरीश चंद्र विश्वकर्मा, 5. U K वर्मा जी अदि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं एसोसिएशन को नई ऊंचाई तक ले जाने की बात कही।