ग्राम जराही के रंगोली प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतीक्षा भंडारी

राजनांदगांव । आज 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत जराही में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के तत्वधान में किया गया। जिसमें जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी शामिल हुए।

श्रीमती भंडारी ने ग्राम पंचायत जराही के ग्रामीणों को 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 2022: छत्तीसगढ़ पहले मध्यप्रदेश का हिस्सा था लेकिन साल 2000 में मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया। अटल बिहारी वाजपेयी ने वादा किया था कि केन्द्र में उनकी सरकार बनने के बाद वो छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाएंगे। उन्होंने अपना ये वादा पूरा किया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन सिंह कि सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य लगातार उन्नति में अग्रसर होते हुए आगे बढ़ते रहें। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार 15 सालों में छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का विशेष योगदान रहा है।

श्री भंडारी ने आगे कहा कि ग्राम जराही में रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उचित इनाम भी दिया गया। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों के साथ रंगोली भी बनाई और बच्चों को रंगोली बनाने में भी सहयोग प्रदान किया। ग्राम पंचायत जराही में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी जनपद पंचायत के साथ सीईओ मैडम तनुजा माझी, ग्राम पंचायत जराही के सरपंच दानी राम साहू, झा सर, शुक्ला सर, हंस राम कोराम ग्राम पंचायत सचिव, पूजा कोसरिया, ग्राम पंचायत के मितानिन दीदी साहू, बच्चे सहित ग्रामवासी उपस्थिति थे।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।