भिलाई : 3 दिन पहले निर्माणाधीन कुम्हारी फ्लाईओवर से गिरकर हस्बैंड-वाइफ की मौत हो गई थी। दुर्ग पुलिस ने फ्लाईओवर बनाने वाली एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिम्मेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
फ्लाईओवर निर्माण के दौरान बेरिकेडिंग से लेकर तमाम सुरक्षा के जरूरी उपाय करने में प्रोजेक्ट एजेंसी की ओर से चूक हुई है। इस मामले में एफआईआर हुई थी, अब गिरफ्तारी हो गई है। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर कुम्हारी पियूष पाढ़ी को गिरफ्तार किया गया है। कुम्हारी थाने में मामला दर्ज था। कुम्हारी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।