✍🏻 छत्तीसगढ़24 न्यूज़ मैनपुर संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट
गरियाबंद : गरियाबंद जिला अंतर्गत मैंनपुर के ग्राम बेगरपाला निवासी घनश्याम यादव पिता सोनसाय उम्र 26 वर्ष जिसने महिला को घर में घुसकर बुरी नियत से छेड़खानी किया जिसे प्रार्थीया द्वारा थाना बिंद्रानवागढ़ चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना मैनपुर के अपराध क्रमांक 84/22 धारा 354, 456 भादवी के प्रकरण में प्रार्थीया के घर कमरे में घुसकर बुरी नियत से प्रार्थिया का हाथ बाह पकड़कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी घनश्याम यादव पिता सोनसाय उम्र 26 वर्ष साकीन बेगरपाला थाना मैनपुर जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।