रायगढ़: गैरकानूनी शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे है अभियान में कल चक्रधरनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोवर्धनपुर में एक घर पर रेड मारकर 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया। सूचक से मिली सूचना के आधार पर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत राव के निर्देशन में पुलिस टीम ने जयमन मिंज के घर पर रेड कि, जहां आरोपी ने शराब बेचने के लिए रखना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। कार्यवाही कल 26 मार्च 2025 की शाम की है।
जब पुलिस को खबर मिली कि गोवर्धनपुर निवासी जयमन मिंज अपने घर के बाड़ी में महुआ शराब बेचने के लिए रखे हुए है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत गोवर्धनपुर पहुंचकर गुन्हेगार के घर की तलाशी ली और पुलिस को आरोपी के घर से 10 लीटर महुआ शराब (1,000 रूपये) जब्त की गई। दोषी की पहचान जयमन मिंज (36), निवासी उरांव पारा, गोवर्धनपुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि वह इस शराब को बेचने की तैयारी में था। शराब जब्त करने के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। इस छापेमारी में प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू और आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे की अहम भूमिका रही है।