PMGSYके राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, राजनांदगांव और बेमेतरा जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।

ये अधिकारी करेंगे सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण  : –   बता दे की राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक सिया रंजन सिंह 20 जुलाई को बस्तर में और 24 जुलाई को कोंडागांव जिले में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। एल. अजित कुमार सिंह 19 जुलाई को राजनांदगांव में और 23 जुलाई को बेमेतरा में सड़कों की गुणवत्ता जाचेंगे। कृपाशंकर दुबे 19 जुलाई को नारायणपुर में और 23 जुलाई को बीजापुर में सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।