बाइक को बचाते पिकअप पलटी… एक की मौत… मूर्ति लेने रायपुर आ रहे थे

✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद

गरियाबंद, से 25 किमी दूर गरियाबंद और मैनपुर के बीच शाम करीब 5.30 बजे गलत साइड से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पिकअप पलट गई जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।  पिकअप में इंदागांव दुर्गोत्सव समिति के दर्जन भर सदस्य सवार थे जो माता की मूर्ति लेने रायपुर के लिए निकले थे। इनमें से 1 की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं।

घटना नेशनल हाइवे 130-सी पर नवागढ़ बोईरगुड़ा मोड़ के पास की है। सामने से बाइक सवार कट मारते हुए रांग साइड पर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में पिकअप क्रमांक सीजी 23 के 4662 पलट गई। पिकअप में इंदागांव दुर्गोत्सव समिति के दर्जन भर सदस्य सवार थे। सभी लोग माता की मूर्ति लेने रायपुर के लिए निकले थे।

बिन्द्रानवागढ़ चौकी प्रभारी यदुराज ठाकुर ने बताया कि पिकअप सवार में से युवक वेणुधर चक्रधारी (30) के सर पर गंभीर चोट आने के कारण मौके पर मौत हो गई है। 5 से ज्यादा लोग घायल है,जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।