पाटन : पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों का आज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पंचायतों के जनप्रतिनिधि सहित नगर पंचायत पाटन के जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए एवं सभी ने होली के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
पुलिस विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की उपद्रवी उपद्रव करने वाले व्यक्तियों को के ऊपर भी पुलिस नजर रखेगी पुलिस विभाग ने सभी को शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने के कहा किसी प्रकार की अशांति ना हो लड़ाई झगड़ा ना हो इसके विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप जी ,उपाध्यक्ष बलदाऊ वाले जी ,हेमंत देवांगन जी , देवेंद्र चंद्रवंशी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, पंकज चंद्राकर जी, नगर पंचायत के पार्षद गण सहित विभागीय अधिकारी एस डी ओ पी पाटन, एसडीएम पाटन, तहसीलदार ,थाना पाटन के टी आई सहित मीडिया के साथी गण उपस्थित रहे।